Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी बाजार समिति द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम मंगलवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है. 27 जून को अंतिम मंगलवार होने के कारण सब्जी, दुध व मेडिकल दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहीं. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-roar-is-a-powerful-means-of-ensuring-childrens-enrollment-and-attendance-bdo/">धनबाद
: ‘रूआर’ बच्चों के नामांकन और उपस्थिति सुनिश्चित करने का सशक्त माध्यम : बीडीओ मुसाबनी बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजt सिंह ने बताया कि सभी दुकानदारों ने मिलकर माह के अंतिम मंगलवार को दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है. ताकि माह एक दिन दुकानदारों को आराम मिल सके, और दुकानदार अपने निजी काम कर पायें. इसकी सूचना प्रशासन को भी दी गई है. [wpse_comments_template]
मुसाबनी : मुसाबनी मार्केट रहा बंद, सब्जी दुकानें खुली

Leave a Comment