Ghatshila : मुसाबनी के बागजाता माइंस के नए खान प्रबंधक रोहित कुमार का गुरुवार को पदभार लेने पर उनके सम्मान में माइंस प्रांगण में समारोह का आयोजन किया गया. बागजाता माइंस विस्थापित कोर कमेटी की ओर से आयोजित समारोह में विस्थापित नेताओं ने रोजगार सृजन हेतु लंबित वर्टिकल शॉफ्ट का कार्य शूरू करवाने, क्षेत्र के युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए बागजाता में ब्लास्टर, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग मेट, एसटी, एमटी, बुमर का व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-25-kva-power-transformer-burnt-in-tulindih-village-power-supply-disrupted-for-a-month/">चांडिल
: तुलिनडीह गांव में 25 केवीए का बिजली ट्रांसफार्मर जला, एक माह से विद्युत आपूर्ति बाधित विस्थापित कोर कमेटी के अध्यक्ष करण मुर्मू, उपाध्यक्ष मंगल हांसदा, सचिव दासो मार्डी, हरिपदो भकत ने गुलदस्ता भेंट कर नए खान प्रबंधक को सम्मानित किया. नए खान प्रबंधक रोहित कुमार ने भी मजदूरों की हर मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया. कार्यक्रम में छह गांव के ग्राम प्रधान सोना राम सोरेन (बागजाता), मानसिंह सोरेन, जगन्नाथ हांसदा, ठाकुरा हांसदा समेत अन्य ग्राम प्रधानों ने हिस्सा लिया. [wpse_comments_template]
मुसाबनी: सम्मानित किए गए बागजाता माइंस के नए खान प्रबंधक रोहित

Leave a Comment