Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी प्रखंड के धोबनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन के वार्ड सदस्य लक्ष्मी मार्डी का शुक्रवार को निधन हो गया. प्रमुख रामदेव हेंब्रम, मुखिया रामचंद्र मुर्मू, अर्जुन मांडी, चंद्रकांत सोरेन आदि जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को मृतक वार्ड सदस्य के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की. प्रमुख ने कहा कि वार्ड सदस्य की असमय मृत्यु पंचायत और वार्ड के लिए बहुत बड़ी क्षति है. इस दुख की घड़ी में पूरे प्रखंड के प्रतिनिधि आपके साथ खड़े हैं. भविष्य में कोई भी समस्या दुख तकलीफ हो तो बेझिझक अपना समझ कर संपर्क करें निश्चित रूप से पंचायत जन प्रतिनिधि साथ खड़े रहेंगे. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-students-closed-the-market-against-the-planning-policy-sloganeering-against-the-hemant-government/">मनोहरपुर
: नियोजन नीति के खिलाफ छात्रों ने बंद कराया बाजार, हेमंत सरकार के विरुद्ध की नारेबाजी [wpse_comments_template]
मुसाबनी : वार्ड सदस्य के निधन पर पंचायत जनप्रतिनिधियों ने जताया शोक

Leave a Comment