Search

मुसाबनी : पंसस ने ग्राम प्रधान के साथ किया रतनुकोचा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

Musabani (Sanat Kr Pani) : मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत पारुलिया पंचायत के मध्य विद्यालय कुदगाड़िया और प्राथमिक विद्यालय रतनुकोचा का निरीक्षण बुधवार को पंसस हरि शरण महाकुड़ और ग्राम प्रधान अशोक कुमार सोरेन ने किया. इस दौरान दोनों ने छात्रों से पढ़ाई के संबंध में छात्रों से जानकारी ली. मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की. जानकारी मिली कि मध्य विद्यालय कुदगाड़िया में छात्रों के अनुपात में अध्यापक कम हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-distributed-fruits-among-patients-in-jugsalai-chc-on-hindu-new-year/">जमशेदपुर

: हिंदू नव वर्ष पर जुगसलाई सीएचसी में मरीजों के बीच फल वितरण किया
जांच में रातनूकोचा प्राथमिक विद्यालय मे मध्याह्न भोजन सही नहीं पाया गया जबकि छात्रों की उपस्थिति सही पाई गई. विद्यालय के शिक्षक को सही मध्याह्न भोजन तैयार कराने के लिए कहा गया. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों का लगातार निरीक्षण किया जायेगा. विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में मौजूद कमियों को दुर कर आदर्श विद्यालय और आदर्श आंगनबाड़ी बनाने का प्रयास किया जायेगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp