Search

मुसाबनी : पंचायत सचिवालय में जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र का किया गया निबंधन

Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी प्रखंड के पारुलिया पंचायत सचिवालय में बुधवार को जन्म व मृत्यु का निबंधन कार्य किया गया. बुधवार को कुल 40 आवेदन जमा लिया गया. इसमें 37 जन्म और तीन मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन प्राप्त हुए. इन 14 आवेदन का निबंधन पंचायत सचिव पितांबर नायक ने किया. जन्म मृत्यु निबंधन कार्य पंचायत में विशेष कार्य के रुप में किया जा रहा है. सरकार के निर्देश के अनुसार 14 अगस्त तक पंचायत के सभी बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र तैयार करना है. शिविर में ग्राम प्रधान अशोक कुमार सोरेन, पंचायत समिति सदस्य हरिशरण महाकुड़, शंभु गागराई, गंगा सागर सीट, हरे कृष्ण गिरि आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा">https://lagatar.in/bahragora-anganwadi-center-dilapidated-30-innocent-people-are-risking-their-lives/">बहरागोड़ा

: आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर, जान जोखिम में डाल पढ़ रहे हैं 30 मासूम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp