: पाटेश्वर मंदिर में दो दिवसीय श्रावण यज्ञ हुआ समापन
दुकानदार और मजदूर को पीआर बांड पर छोड़ा गया
बुधवार को थाना परिसर में बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह, सचिव पप्पू अली समेत अन्य दुकानदारों की उपस्थिति में वार्ता आयोजित हुई. हिरासत में लिए गए दुकानदार और मजदूरों को पीआर बांड पर रिहा कर दिया गया. साथ ही दुकानदारों ने सीओ व सीआई पर लगाए गए शिकायत को वापस ले लिया. वार्ता में डीएसपी ने बाजार परिसर में स्थित दुकानों में किसी भी प्रकार के निर्माण नहीं करने की बात कही. मौके पर प्रभारी सीओ राजीव कुमार, सीआई शरत चंद्र बेरा, थाना प्रभारी अंचित कुमार और दुकानदार उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-sdo-satyaveer-rajak-did-surprise-inspection-of-chc/">चाकुलिया: एसडीओ सत्यवीर रजक ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण [wpse_comments_template]
Leave a Comment