कुछ घंटों का इंतजार… इसरो इतिहास रचने की दहलीज पर, शाम में चंद्रमा पर लैंडर विक्रम की सॉफ्ट लैंडिंग
अंचल कार्यालय के अधिकारी मांगते है रिश्वत
रिश्वत नहीं देने के कारण अंचल अधिकारी द्वारा दुकानदार पर केस दर्ज कराया गया है. उन्होंने कहा कि जबतक दुकानदार के खिलाफ दर्ज केस वापस नहीं लिया जाएगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. दुकानें भी बंद रखी जायेगी. बाजार समिति के सचिव पप्पू अली ने बताया कि बरसात में पानी चूने के कारण दुकानदार आंशिक मरम्मत का कार्य कराने को विवश हैं. अंचल कार्यालय के अधिकारियों द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है. रिश्वत नहीं देने पर केस दर्ज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों ने इसका विरोध करने का निर्णय लिया है. प्रभारी सीओ व सीआई पर रिश्वत मांगने का केस दुकानदारों द्वारा दर्ज कराया गया है. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-on-the-fourth-day-also-near-bila-chowk-of-goilkera-he-was-killed-by-hitting-his-head-with-a-stone/">चाईबासा: चौथे दिन भी गोइलकेरा के बिला चौक के पास पत्थर से सिर कूचकर हत्या
अवैध निर्माण की केस दर्ज कराई गई है - सीओ
इस मामले में मुसाबनी अंचल के प्रभारी सीओ ने बताया कि जमीन और दुकानें गृह विभाग की है. दुकानदार अपने स्तर से कोई निर्माण कार्य व मरम्मती नहीं करा सकते. अवैध निर्माण कराने की केस दर्ज कराई गई है. इस केस के प्रतिक्रिया स्वरूप दुकानदार ने केस दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि रिश्वत मांगे जाने का आरोप गलत है. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-corporation-alert-on-increasing-number-of-dengue-patients-spraying-of-anti-larva-started/">आदित्यपुर: डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या पर निगम सतर्क, एंटी लार्वा का छिड़काव शुरू
ये थे उपस्थित
बुधवार को बाजार चौक पर बाजार समिति के अध्यक्ष सरदार राजू सिंह, सचिव पप्पू अली, जलधर प्रधान, विवेक गुप्ता, मानस नमाता, दीपक अग्रवाल, विकास गोयल, मो. सागीर, मो. कैफी, मनोज कुमार सिंह समेत बाजार के सभी दुकानदार मौके पर उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :चांडिल">https://lagatar.in/chandil-tiruldih-became-the-winner-in-the-football-competition-organized-in-the-memory-of-anil-gop/">चांडिल: अनिल गोप की स्मृति में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में तिरुलडीह बना विजेता [wpse_comments_template]
Leave a Comment