Musabani (Sanat Kumar Pani) : जादूगोड़ा मोड़ श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक रविवार शाम को आयोजित
हुई. इस अवसर पर गणेश पूजा, दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर नई कमेटी का सर्वसम्मति से गठन किया
गया. नई कमेटी में सुशील अग्रवाल अध्यक्ष, किशोर
कांवटिया उपाध्यक्ष, उदय शंकर
लाहा महासचिव, प्रेम गुप्ता सह सचिव, संजू बारीक कोषाध्यक्ष, अमित अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष, संरक्षक के रूप में गिरीश सिंह, संजय लोधा, अनिल अग्रवाल, राजेश कुमार, दीपक गुप्ता को चुना
गया. कमेटी के द्वारा पूजा के लिए अलग-अलग जिम्मेवारी सदस्यों को सौंपी
गई. इनमें पंडाल के देखरेख, प्रसाद वितरण, प्रसाद निर्माण, पूजा सामग्री, मूर्ति लाना, चंदा संग्रह, लाइट की व्यवस्था, पार्क सजाने की व्यवस्था, साफ-सफाई, मिट्टी का बर्तन, भोग के बर्तन आदि के लिए सभी अलग-अलग सदस्यों को जिम्मेवारी दी
गई. इस वर्ष नौ लाख की लागत से बंगाल के कुशल कारीगर
बप्पी डेकोरेटर के द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया
जाएगा. विद्युत सज्जा भी आकर्षक
होगी. कालिकापुर के मूर्तिकार के द्वारा काफी भव्य मूर्ति बनाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-stolen-bike-recovered-in-three-hours-one-arrested/">चक्रधरपुर
: तीन घंटे में चोरी गई बाइक बरामद, एक गिरफ्तार धूमधाम और विधि-विधान से पूजा करने का निर्णय
बता दें कि यहां 1967 से लगातार दुर्गा पूजा हो रही
है. पूजारी के रूप में शक्ति
पोदो मजूमदार के द्वारा लगातार यहां 55 वर्षों से मां दुर्गा का पूजा विधि-विधान से किया जा रहा
है. पूजा के दौरान भोग वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी भव्य रूप से आयोजन होगा
. जादूगोड़ा कीर्तन मंडली की महिला
सद्स्यों द्वारा भी पूजा में सक्रिय भूमिका निभाई
जाएगी. बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार
रखे. बैठक का संचालन पूजा कमेटी के मुख्य सदस्य अमित साहू के द्वारा किया
गया. कमेटी के द्वारा सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में युवा सदस्य अमित दे एवं शांतनु
हलदार को जिम्मेवारी दी
गई. जिम्मेवारी मिलने पर अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष की तरह ही पूजा काफी धूमधाम और विधि-विधान के साथ की जाएगी
. साथ ही आसपास के क्षेत्र के साफ-सफाई में भी कमेटी के द्वारा ध्यान भी दिया
जायेगा. नई कमेटी के सदस्यों ने कमेटी के महत्वपूर्ण सदस्य एवं
जादूगोड़ा के छात्र पीतांबर सिंह
खेरवार के दुमका एसपी बनने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके
उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई भी दिया
गया. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-20-point-district-vice-president-held-a-meeting-with-the-block-committee/">घाटशिला
: 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष ने प्रखंड कमेटी के साथ की बैठक यह थे बैठक में मौजूद
बैठक में अमित साहू, डॉक्टर बी एन शर्मा, डॉ सुशील कुमार अग्रवाल, काजल दे, नीरज दे, अरुण साहू, संजीव कुमार लाहा, टीटू सरदार, देवव्रत नमाता, मोहन रजक, गोपाल शाहा, देवानंद कालिंदी, माना महंती, जय प्रकाश लोधा, आशीष राणा, दीपक गुप्ता, प्रदीप साहू, सुनील साहू, बबलू गुप्ता, उदय चौधरी,
गुरुकुम पात्रो, शांतनु हालदार, मनोज पात्रो, अमित दे आदि उपस्थित
थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment