Search

मुसाबनी : एप्रोच सड़क के घटिया निर्माण को ठेकेदार ने हटाया, प्रमुख ने किया था निरीक्षण

Musabani (Sanat Kr Pani) : मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत पारुलिया और कोड़ाशोल के बीच मुख्य सड़क पर बनाए गये पुल के एप्रोच रोड के घटिया निर्माण को संवेदक ने हटा दिया है. प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने विगत दिनों इस एप्रोच रोड का निरीक्षण किया था. सड़क पर डाली गई गिट्टी अलकतरा के साथ निकलने लगी थी. प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने इसकी शिकायत डीसी से करने की बात कही थी. इस खबर को लगातार डॉट इन में प्रमुखता से जारी किया गया था. इसके बाद ठेकेदार टीईपीएल कंपनी ने उक्त सड़क से घटिया सामग्रियों को हटाया. साथ ही इस एप्रोच रोड का दुबारा निर्माण किया. प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने बताया कि प्रखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे. इसे भी पढ़ेंमझगांव">https://lagatar.in/mazgaon-former-bjp-mlas-inspected-chc-furious-after-seeing-dilapidated-condition/">मझगांव

: पूर्व भाजपा विधायकों ने किया सीएचसी का निरीक्षण, जर्जर हालत देख भड़के
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp