Search

मुसाबनी : यूसील के बागजाता माइंस में एक ठेका मजदूर की मौत

Musabani : पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बागजाता यूरेनियम प्रोजेक्ट में बड़ा हादसा हुआ है. कार्य के दौरान चट्टान गिरने से 40 वर्षीय ठेका मजदूर फकीर हांसदा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. आक्रोशित मजदूरों ने खान प्रबंधक रोहित कुमार के कार्यालय के समक्ष शव को रख धरना दिया. इस दौरान मजदूरों ने मुआवजा व यूसील में स्थाई नौकरी की मांग की. इसे भी पढ़ें :सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-traffic-system-disrupted-due-to-encroachment-and-illegal-parking/">सरायकेला

: अतिक्रमण व अवैध पार्किंग से य़ातायात व्यवस्था चौपट

मृत मजदूर भदूआ गांव का है

मृत मजदूर भदूआ गांव का रहने वाला था. वह अजीत खान नामक ठेकेदार  के अधीन काम करता था. घटना बीती रात दो बजे की है. घटना के बाद काम काज ठप हो गया है. सूचना के मुताबिक मुसाबनी थाना की पुलिस वहां पहुंच गई है. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व जादूगोड़ा के प्लांट में भी दुर्घटना के बाद एक अस्थाई मजदूर की मौत हो गई थी और एक ठेका मजदूर जख्मी हो गया था. जिसका अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp