Search

मुसाबनी : बाहुड़ा रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी में बुधवार को बाहुड़ा रथ यात्रा का आयोजन किया गया. बाहुड़ा रथयात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने रथ की रस्सी खींचकर अपनी सहभागिता निभाई. भगवान जगन्नाथ को मौसीबाड़ी से मुसाबनी नंबर 2 स्थित गणेश मंदिर वापस लाया गया. बुधवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ दिनेश षाड़ंगी, एसडीओ सत्यवीर रजक, डीएसपी चंद्रशेखर आजाद एक नंबर स्थित मौसीबाड़ी पंहुचे.https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/28rc_m_241_28062023_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रथयात्रा कमेटी ने उनका स्वागत जय जगन्नाथ लिखित अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया. 20 जून को रथयात्रा के साथ रथयात्रा समारोह की शुरुआत हुई थी. सात दिनों तक मौसीबाड़ी में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन श्रीश्री जगन्नाथ सेवा ट्रस्ट रथयात्रा कमेटी द्वारा किया गया. इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष डॉ. गौर चंद्र सतपथी, दिनेश साव समेत सभी सदस्य उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-painting-competition-organized-in-community-high-school/">जमशेदपुर

: सामुदायिक उच्च विद्यालय में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp