Musabani (Sanat Kumar Pani) : घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत आने वाले क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार, रामदास सोरेन और समीर कुमार मोहंती ने शनिवार को घाटशिला में अनुमंडल क्षेत्र को विकास के मानदंड में अव्वल बनाने पर चर्चा की. विधायक संजीव सरदार और समीर कुमार मोहंती चाकुलिया कन्हाईश्वर पूजा के बाद घाटशिला पंहुचे, जहां घाटशिला विधायक रामदास सोरेन पहले से मौजूद थे. इस दौरान चाय की चुस्की लेते हुए राजनीतिक चर्चा भी खुब हुई. इसे भी पढ़ें : मुसाबनी">https://lagatar.in/musabani-the-mla-helped-the-poor-family-by-paying-the-hospital-bill/">मुसाबनी
: विधायक ने अस्पताल का बिल चुकाकर गरीब परिवार को किया सहयोग [wpse_comments_template]
मुसाबनी : घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र के तीन विधायकों ने की चाय पर चर्चा

Leave a Comment