Search

मुसाबनी : विभिन्न मुहर्रम अखाड़ा कमेटियों ने निकाला जुलूस

Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी क्षेत्र में शनिवार को मुहर्रम अखाड़ा कमेटियों द्वारा मुहर्रम जुलूस निकाला गया. जुलूस में हजारों की संख्या में लोग शामिल थे. महुलबेड़ा से निकले अखाड़ा जुलूस में विधायक रामदास सोरेन शामिल हुए. उन्होंने जुलूस में शामिल लोगों का हौसला अफजाई किया. मुसाबनी के डीएसपी चंद्रशेखर आजाद भी जुलूस में शामिल हुए. मुसाबनी के भांडारबोरो, बादिया, महुलबेड़ा, मुसाबनी नं 1, नं 2 और भट्ठी एरिया में जुलूस निकाला गया. इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना प्रभारी अंचित कुमार दलबल के साथ मौजूद थे. [caption id="attachment_715114" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/musabani-akhara-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> युवाओं का मनोबल बढ़ाते डीएसपी[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-muharram-procession-took-place-in-a-cordial-atmosphere-the-youth-showed-feats/">जमशेदपुर

: सौहार्दपूर्ण वातावरण में निकला मुहर्रम का जुलूस, युवाओं ने दिखाए करतब
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp