Search

मुसाबनी : बंद का व्यापक असर, बाजार रहा बंद, नहीं चले यात्री वाहन

Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र में ओलचिकी हूल बैसी और माझी पारगना माहाल द्वारा आहूत बंद का व्यापक असर रहा. बाजार की दुकानें बंद रहीं. सड़क पर एक भी यात्री वाहन नजर नहीं आया. सुबह को प्रदर्शनकारियों ने बाइक रैली निकाली. बाजार घुमते हुए प्रदर्शनकारी घाटशिला की ओर चले गये. मुसाबनी बाजार सुनसान रहा. यात्री वाहनों के नहीं चलने से विभिन्न स्थानों पर जाने वाले यात्री परेशान रहे. सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा. इसे भी पढ़ें :बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/bahragora-hundreds-of-agitators-are-standing-on-the-highway-khichdi-is-being-prepared/">बहरागोड़ा:

हाईवे पर डटे हैं सैकड़ों आंदोलनकारी, बन रही है खिचड़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp