Search

मुसाबनी : तीन माह से परिवार के साथ तिरपाल के नीचे रहने को विवश है मजदूर

Musabani (Sanat Kumar Pani) : मुसाबनी के बादिया बागाल टोला में विगत 3 माह से एक तिरपाल के सहारे राज प्रसाद नायक अपने पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ रहने को विवश हैं. तीन माह पूर्व आंधी से उसका फुस का छप्पर उड़ गया था. शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. प्रमुख ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से नजदीक होने के बावजूद उसकी अनदेखी की गई है. उन्होंने राज प्रसाद नायक के परिजनों को आवास दिलाने का आश्वासन दिया. प्रमुख की पहल पर अंचल कार्यालय से पीड़ित परिवार को दो तिरपाल उपलब्ध कराया गया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-police-association-assured-cooperation-to-the-new-sp/">आदित्यपुर

: पुलिस एसोसिएशन ने नए एसपी को दिया सहयोग का आश्वासन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp