Search

मूसेवाला हत्याकांडः मुठभेड़ में चार शूटर्स ढेर, पत्रकार घायल, AK-47 बरामद

Amritsar: सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल चार शूटर्स को पुलिस ने इनकाउंटर में ढेर कर दिया है. अमृतसर इलाके अटारी के पास कई घंटों से यह मुठभेड़ चल रही थी. बदमाश लगातार पुलिस पर फायरिंग कर रहे थे. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई करते हुए चार शूटर्स को मार गिराया. इनकाउंटर के बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया इसमें एक एके-47 भी बरामद किया गया है. इसे पढ़ें- पश्चिमी">https://lagatar.in/western-europe-is-burning-in-the-furnace-of-fire-the-fire-in-the-forests-is-spreading-like-a-demon/">पश्चिमी

यूरोप आग की भट्ठी में झुलस रहा, जंगलों में लगी आग दावानल की तरह फैलती जा रही है, ब्रिटेनवासी लू और गर्मी से परेशान

चारों शूटर्स की हुई पहचान

अटारी के भकवा कलां गांव में मुठभेड़ हुई. इसमें चार बदमाशों को पुलिस ने मार गिराय है. शूटर्स के नाम जगरूप, रूपा और मनप्रीत उर्फ मनु खुसा को पुलिस ने मार गिराया है. फिलहाल पुलिस की ओर से पुरानी हवेली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसे भी पढ़ें- वनडे">https://lagatar.in/odi-rankings-trent-boult-beats-jasprit-bumrah-virats-ranking-declines/">वनडे

रैंकिंग: ट्रेंट बोल्ट ने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ा, विराट की रैंकिंग में गिरावट
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp