Search

मस्क का दावा, जेफ्री एपस्टीन फाइलों में ट्रंप का भी नाम, इसीलिए सार्वजनिक नहीं हुई फाइल

Washington DC :  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला व स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच विवाद थमने का नाम ले रहा है. सोशल मीडिया पर हर समय दोनों के बीच जुबानी जंग होती रहती है. लेकिन इस बार एलन मस्क ने अमेरिकी सरकार को लेकर एक सनसनीखेज दावा किया है, जिसने अमेरिकी राजनीतिक गलियारों में तहलका मचा दिया है. 

 

एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि अब समय आ गया है असली बम गिराने का. आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का नाम जेफ्री एपस्टीन फाइलों में दर्ज है. यही वजह है कि इन फाइलों को कभी सार्वजनिक नहीं किया गया. मस्क ने ट्रंप को तंज भरे अंदाज़ में अच्छे दिन की शुभकामनाएं भी दीं. 

 

इतने में ही मस्क नहीं रूके, एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लें. सच्चाई सामने आ जाएगी. वहीं मस्क ने चुटकी लेते हुए लिखा कि यह और भी बेहतर होता जा रहा है. आगे बढ़ो, मेरा दिन बनाओ.  ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब दोनों के बीच इलेक्ट्रिक व्हीकल नीतियों, टैक्स बिल और सरकारी सब्सिडी जैसे मसलों को लेकर सार्वजनिक बहस चल रही है. 

 

 

टैक्स पॉलिसी बिल को लेकर मस्क के बयान पर ट्रंप का पलटवार

इधर डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में टैक्स पॉलिसी बिल को लेकर एलन मस्क की आलोचना पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा एलन पसंद रहे हैं. मैं चाहूंगा कि वे बिल की नहीं, मेरी आलोचना करें, क्योंकि यह बिल वाकई कमाल का है. ट्रंप ने कहा कि टैक्स बिल से 1.6 ट्रिलियन डॉलर की बचत होगी, जो अब तक की सबसे बड़ी बजट कटौती है. इससे आम लोगों के टैक्स कम होंगे. इस बिल में कई ऐसी चीजें जोड़ी गई हैं जो देश के लिए बहुत फायदेमंद हैं.

https://lagatar.in/victory-parade-stampede-rcb-marketing-head-nikhil-sosle-arrested

https://lagatar.in/munger-illegal-mini-gun-factory-busted-three-artisans-arrested

 

कंपनियों को अरबों डॉलर की सब्सिडी मिलनी बंद हो जाएंगी, इसलिए मस्क परेशान

ट्रंप का कहना है कि एलन मस्क इसलिए परेशान हैं, क्योंकि सरकार ने ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) जनादेश में बदलाव किया है. पहले मस्क की कंपनियों को सरकार से अरबों डॉलर की सब्सिडी मिलती थी. अब वह बंद हो रही है, इसलिए उन्हें परेशानी हो रही है. ट्रंप ने साफ कहा कि मस्क चाहते हैं कि सरकार फिर से उन्हें भारी सब्सिडी दे, लेकिन यह अब संभव नहीं होगा. 

 

 क्या है एपस्टीन फाइल्स 

जेफ्री एपस्टीन, एक विवादित फाइनेंसर, पर नाबालिगों के यौन शोषण और मानव तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगे थे. 2019 में गिरफ्तारी के बाद वह जेल में संदिग्ध हालात में मृत पाया गया. उसकी कुख्यात ‘कॉन्टैक्ट लिस्ट’ या 'एपस्टीन फाइल्स' को अदालत ने लंबे समय से सीलबंद रखा है. माना जाता है कि इन दस्तावेजों में दर्जनों हाई-प्रोफाइल नाम शामिल हैं,  जिनमें राजनेता, कारोबारी और हॉलीवुड हस्तियां भी हो सकती हैं. 

 

मस्क की वायरल तस्वीर पर सवाल

मस्क के दावों के बीच 2014 की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे गिसलेन मैक्सवेल के साथ दिखाई दे रहे हैं , जो एपस्टीन की करीबी मानी जाती थीं. मस्क ने सफाई दी कि यह महज एक "फोटोबॉम्ब" है और उनका उनसे कोई संबंध नहीं रहा. हालांकि 2018 में एपस्टीन ने दावा किया था कि उसने मस्क को कुछ सलाह दी थीं, जिसे मस्क ने पूरी तरह नकार दिया था. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp