Ramgarh : चितरपुर में रविवार को रामनवमी का भव्य जुलूस निकाला गया. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों और समाजसेवियों ने भाईचारे की मिशाल पेश की. सभी ने जुलूस में शामिल राम भक्तों का स्वागत किया. साथ ही उनके बीच पानी, शर्बत व कोल्ड ड्रिंक्स बांटे.
मुस्लिम समाज की इस अनोखी पहल को देखते हुए रामनवमी पूजा समिति ने कांग्रेस नेता शहजादा अनवर को भगवा पट्टा और बैज लगाकर स्वागत किया. मौके पर कांग्रेस नेता जकाउल्लाह, प्रखंड अध्यक्ष एहसान उल्लाह, सोनू मुखिया, उप प्रमुख अरशद उल्लाह, मो साजिद, सनाउल्लाह, अनवर सलीम, फैयाजुल होदा, मो समीउल्लाह सहित कई मौजूद थे.
दूसरी खबर :
जय श्री राम के नारे से गूंजा चितरपुर
Ramgarh : रामगढ़ में रामनवमी का त्योहार काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चितरपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से विशाल जुलुस भी निकाला गया. इस दौरान राम भक्तों ने अस्त्र-शस्त्र के हैरत अंगेज प्रदर्शन किये और पूरा इलाका बजरंग बली की जय, पवनसुत हनुमान की जय और जय श्री राम के नारों से गूंज उठा.
रविवार को चितरपुर लहेरी टोला से शाम छह बजे रामनवमी का जुलूस निकला, जो बाजार टांड, जवाहर रोड, शिवालय रोड, चट्टी बाजार, सोनार टोला, मायल बाजार, काली चौक होते हुए रजरप्पा मोड़ पहुंची. इस दौरान जगह-जगह पर विभिन्न क्लब के सदस्यों ने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया. मौके पर खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन कर सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
स्वयंसेवी संस्थाओं ने जुलूस का भव्य स्वागत किया. साथ ही चना, गुड़ और शरबत बांटे. जुलूस के साथ बजरंगबली की प्रतिमा, राम भगवान की प्रतिमा के अलावा दर्जनों महावीरी झंडे को घुमाया गया, जिससे पूरा इलाका महावीरी झंडा से पट गया. रामनवमी से एक दिन पहले रात में लहेरी टोला व सोनार टोला से आकर्षक झांकी भी निकाली गयी थी.
इधर चितरपुर सहित बड़कीपोना, बोरोविंग, सुकरीगढ़ा, लारी, मारंगमरचा सहित अन्य क्षेत्रों में भी भव्य रामनवमी जुलूस निकाला गया. रामनवमी जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात थे.
तीसरी खबर :
परिवार-समाज के साथ विश्व कल्याण व शांति के लिए यज्ञ जरूरी : चंद्रप्रकाश
चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के बड़कीपोना गांव में आयोजित श्री श्री 108 राम लखन हनुमत प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय महायज्ञ का रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति की गयी
Ramgarh : चितरपुर प्रखंड के बड़कीपोना गांव में श्री श्री 108 राम लखन हनुमत प्राण प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय महायज्ञ रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ. यज्ञाचार्य सत्येंद्र उपाध्याय, बासुदेव पांडेय, राजेश पांडेय और बबलू पांडेय ने विधि विधान के साथ हवन पूजन कराया. इस अवसर पर एक भव्य भंडारा भी आयोजित किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और यज्ञ मंडप में मत्था टेककर प्रसाद ग्रहण किया.
पूर्णाहुति के अवसर पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यज्ञ से आस-पास का वातावरण पवित्र होता है और यह परिवार, समाज और विश्व कल्याण के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि यज्ञ किसी विशेष व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि पूरे सनातन धर्म की रक्षा के लिए कराया जाता है. सांसद ने आपसी सद्भाव और शांति की कामना करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई दी.
इसके पहले, शनिवार रात को एक प्रवचन कार्यक्रम हुआ, जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी, नप उपाध्यक्ष मनोज महतो और पूर्व पार्षद गोपाल चौधरी शामिल हुए. अयोध्या के कथावाचक अशोक महाराज और प्रयागराज की कथावाचक अंजनी गोस्वामी ने प्रवचन दिया. अंजनी गोस्वामी ने बताया कि जीवन को समझने के लिए दो ग्रंथ (रामचरित मानस और भागवत महापुराण) पढ़ना जरूरी है.
रामचरित मानस से जीवन का रहस्य खुलता है. रामायण जीवन में मर्यादा का पालन करना सिखाती है. वहीं भागवत महापुराण जीवन में कैसे रहा जाये, यह सिखाती है. इस दौरान आस-पास क्षेत्रों के गांव के हजारों लोग प्रवचन सुनकर लाभान्वित हुए.
महायज्ञ में मुख्य संरक्षक अरविंद कुमार सिंह, संरक्षक लालकिशुन महतो, अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा, सचिव विद्यासागर कुशवाहा और अन्य कई लोग उपस्थित थे।