NewDelhi : वक्फ (संशोधन)बिल को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिलने पर पश्चिम बंगाल, गुजरात समेत कई राज्यों में मुसलिम संगठनों ने सड़कों पर उतर कर विरोध जताया. आज जुम्मे की नमाज के बाद कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद सहित अन्य शहरों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वक्फ बिल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग की.
#WATCH | West Bengal: Members of the Muslim community take to the streets in Kolkata to protest against the Waqf Amendment Bill. pic.twitter.com/pKZrIVAYlz
— ANI (@ANI) April 4, 2025
#WATCH | Ahmedabad: Various Muslim organisations hold protests against the Waqf Amendment Bill. pic.twitter.com/viavsuqf3D
— ANI (@ANI) April 4, 2025
#WATCH | Chennai, Tamil Nadu | TVK General Secretary N Anand participates in a protest to condemn the union government over the Waqf Amendment Bill. pic.twitter.com/Tmv1xpdS4E
— ANI (@ANI) April 4, 2025
हम वक्फ बिल को खारिज करते हैं
कोलकाता में आयोजित विरोध-प्रदर्शन में मुस्लिम समुदाय के लोग हाथों में बैनर लिये हुए थे. इन बैनर-पोस्टरों में हम वक्फ बिल को खारिज करते हैं…जैसे नारे लिखे हुए थे. जान ले कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 बुधवार को लोकसभा और फिर गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गय था, जहां घंटो चली बहस के बाद बिल को पारित कर दिया गया
अहमदाबाद में मुस्लिम संगठन वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सडकों पर उतरे
गुजरात के अहमदाबाद में मुस्लिम संगठन वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सडकों पर उतरे. लोग तानाशाही नहीं चलेगी…काला कानून वापस लो…आदि नारे लगा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को हिरासत में लिया.
चेन्नई में अभिनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की. खबर है कि चेन्नई. कोयंबटूर और तिरुचिरापल्ली आदि शहरों में टीवीके कार्यकर्ता जमा हुए और वक्फ विधेयक खारिज करो…मुसलमानों के अधिकार मत छीनो.. आदि नारे लगाये.
इसे भी पढ़ें : हिंदू पक्ष का दावा, मथुरा ईदगाह मामले में प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट लागू नहीं होता, CJI ने कहा, NO…