Medininagar: हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न ईदगाहों एवं मस्जिदों में सोमवार को अकीदत के साथ शांतिपूर्ण ईद उल अज़हा यानी बक़रीद की नमाज अदा की गई. सुदूरवर्ती महुडंड पंचायत अंतर्गत लोहबंधा गांव में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने अकीदत के साथ ईद-उल-अजहा (बक़रीद) का पर्व मनाया. मुस्लिम कमेटी द्वारा लोहबंधा गांव के मदीना मस्जिद में ईद -उल-अजहा का नमाज़ 7:15 बजे पूर्वाह्न में निर्धारित किया गया था, जहां मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा किया. मौके पर मदीना मस्जिद के इमाम मौलवी इसहाक अनवर कादरी ने अपने तकरीर में क़ौम के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज हम लोग ईद उल अजहा यानि बकरीद का पर्व मना रहे हैं.
कादरनी ने कहा कि बकरीद पर्व को हम सभी को एक और नेक होकर आपसी मिल्लत के साथ खुशी-खुशी से मनाने की जरूरत है. कहा कि अल्लाह को राज़ी के लिए इबादत करें व हम सभी नमाज़ का पाबंद बनें. उन्होंने ने कहा कि इस्लाम धर्म में त्याग की पवित्र भावना का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) है. यह पर्व मुस्लिम कौम के लिए विशेष महत्व रखता है. इस पर्व का संबंध कुर्बानी से है. कुर्बानी का असल अर्थ ऐसे बलिदान से है जो दूसरे के लिए दिया गया हो. इस दौरान नमाज़ के बाद मुस्लिम धर्मावलंबियों के लोगों ने दुआओं में खैरों बरकत व अपने भारत मुल्क में अमन चैन क़ायम रहने की दुआएं मांगी गई. उसके पश्चात सभी लोगों ने एक दूसरे से गले मिल बक़रीद पर्व का मुबारक बाद दी.
इसे भी पढ़ें – Manipur : तामेंगलोंग जिले में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति करने वाले ट्रकों को रोका गया
[wpse_comments_template]