Search

बजट सत्रः भूत भगाने के लिए सरसों फेंका जाता है, लेकिन सरसों में ही भूत होगा तो परिस्थिति क्या होगीः कल्पना

Ranchi: विधानसभा के बजट सत्र के दसवें दिन कल्पना सोरेन ने भाजपा के डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधा. कहा कि भूत भगाने के लिए सरसों फेंका जाता है, लेकिन सरसों में ही भूत होगा तो परिस्थिति क्या होगी. डबल इंजन की सरकार के समय स्कूल बंद हो रहे थे. शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो रही थी. किसी भी राज्य में 20 फीसदी से अधिक स्कूलों को बंद करवाया गया तो वह झारखंड ही है. पूर्ववर्ती सरकार ने हमारा अंगुठा काटने का प्रयास किया. भाजपा 17-18 साल तक सरकार में थी. इन्होंने ने ही समस्या खड़ी की. इसका समाधान अबुआ सरकार कर रही है. कहा कि भाजपा सरकार के समय पारा शिक्षकों पर लाठी चार्ज हुआ. डबल इंजन की सरकार ने इनकी आवाज और इच्छा को जानने का भी प्रयास नहीं किया. आज तीन गुणा ज्यादा छात्रवृति दी जा रही है. साइकिल का पहिया बच्चों को पंख देने का काम कर रहा है. जेइइ एडवांश में सीएम एक्सीलेंस स्कूल के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. 325 प्रखंड स्तरीय आर्दश विद्यालयों का निर्माण हो रहा है. 26001 शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है. परिणाम जारी करने की स्थिति में आ चुके हैं. शिक्षा की ताकत को समझने के लिए अंबेदकर की जीवनी पढ़ने की जरूरत है. किताबें चुप रहती हैं. किताबों को जिसने पढ़ लिया वो बोल भी सकता है, लड़ भी सकता है और आवाज भी बुलंद कर सकता है.

इस बजट से राज्य की खुशहाली नहींः नागेंद्र

नागेंद्र महतो ने कहा कि इस बजट का राज्य की खुशहाली से कोई मतलब नहीं है. फ्री की रेवड़ी बांच कर सत्ता में बने रहना है. पैसा आने का स्त्रोत सरकार बता नहीं रही है. उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की घोर कमी है. युवाओं को सरकार रोजगार नहीं देना चाहती है. अबुआ सरकार की सोच नाकारात्मक रही है. छात्रों के अनुपात में शिक्षकों की नियुक्ति होनी चाहिए.

शिक्षा का भगवाकरण में लगे हैंः प्रदीप यादव

प्रदीप यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराणा प्रताप और अकबर की लड़ाई हिंदू-मुसलमान की नहीं थी. लड़ाई दो राजाओं के बीच की थी. भाजपा शिक्षा के भगवाकरण में लगी हुई है. कहा कि गोड्डा साहेबगंज बीएड कॉलेज को बंद कर दिया गया है. वह भी फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं देने के कारण. गोड्डा कॉलेज का जमीन विवाद का समाधान वहां के स्थानीय सांसद नहीं होने दे रहे हैं. यादव ने सरकार से शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्त कराने की मांग की. मैट्रिक तक के स्कूल को प्लस टू स्कूल में अपग्रेड करने की मांग की. गोड्डा मॉडल कॉलेज में शिक्षकों की बहाली की मांग रखी. शिक्षा की बेहतरी के लिए प्रयास होना चाहिए.

प्राथमिक स्कूलों में फूल स्ट्रेंथ नहींः सुरेश बैठा

सुरेश बैठा ने कहा कि 34847 स्कूलों में शिक्षकों का फूल स्ट्रेंथ नहीं है. 2016 से जेटेट की परीक्षा नहीं हुई है. जेटेट की परीक्षा शुरू की जानी चाहिए. गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त किया जाना चाहिए. विश्विद्यालयों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति होनी चाहिए. बैठा ने कांके, बुड़मू और खलारी में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की.

गरीब का बेटा सीएम बना, विपक्ष को बर्दास्त नहींः सुरेश

सुरेश पासवान ने कहा कि कि गरीब का बेटा सीएम बना तो विपक्ष को ये बर्दास्त नहीं हो रहा है. ये लोग पूंजीपतियों को कुर्सी पर बिठाना चाहते हैं. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कुलक्षण सरकार ने स्कूल बंद करा दिया. ये लोग गरीब की भलाई नहीं चाहते. हेमंत सरकार गरीब और समाजिक न्याय की सरकार है. पासवान ने स्कूलों को अपग्रेड करने की मांग की. साथ ही जसीडीह विद्यालय के चाहरदीवारी निर्माण के साथ आशुतोष कन्या उच्च विद्यालय के सरकारीकरण की मांग की.

भाजपा का शासन बिरसा मुंडा के अबुआ राज से परे थाः चंद्रदेव

चंद्रदेव महतो ने कहा कि भाजपा का शासन बिरसा मुंडा के अबुआ राज से परे था. यह बजट सराहनीय है। राज्य में 42 लाख निरक्षर हैं. साक्षरता विभाग को इस पर काम करने की जरूरत है. ड्रॉप आउट घटना चाहिए। 30 से 32 फीसदी छात्रो का नामांकन दूसरे राज्यों में होता है. इसके लिए राज्य के शिक्षण संस्थानों को अपग्रेड करने की जरूरत है. एके राय के नाम पर धनबाद में टेक्नीकल यूनिवर्सिटी खोला जाए.

कहीं भवन है तो शिक्षक नहीं, शिक्षक हैं तो भवन नहींः जनार्दन

जनार्दन पासवान ने कहा कि कहीं भवन है तो शिक्षक नहीं अगर शिक्षक हैं तो भवन नहीं. प्राथमिक स्कूल पारा शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं. हाई और मिडिल स्कूल की स्थिति बदतर है. प्रखंडों में कॉलेज खुलना चाहिए. शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने की जरूरत है.

इलाहाबाद कोर्ट के आदेश की तरह झारखंड में भी हो प्रावधानः जयराम

जयराम महतो ने कहा कि ईलाहाबाद कोर्ट के आदेश की तरह झारखंड में भी प्रावधान होना चाहिए. जनप्रतिनिधि और अफसरों के बच्चों को भी सरकारी स्कूल में पढ़ाना चाहिए. प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में 25-25 अफसरों की तैनाती है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद में सभी गैर झारखंड कार्यरत हैं. राइट टू एजुकेशन के तहत 25 फीसदी निर्धन बच्चों का एडमिशन नहीं हो रहा है. पूर्व की सरकार में बच्चों के कपड़ों का रंग बदला। वर्तमान में कपड़ों का रंग हरा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. अगली बार पीला रंग आ जाएगा.

ये संविधान की कुर्सी है न हमारा रहेगा और न आपकाः जिगा

जिगा सोसारण होरो ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति हो रहा है या आलोचना या डेमोरलाइज हो रहा हा. पता नहीं मीडिया में क्या-क्या बोल देते हैं. भाजपा ने वन पट्टा को खत्म करने की तैयारी की. हेमंत सरकार ने दो लाख किसानों का ऋण माफ किया. 200 यूनिट बिजली फ्री किया. ये संविधान की कुर्सी है न हमारा रहेगा और न आपका. जनता ने बता दिया कि यही लोग घुसपैठ हैं और जाति धर्म वाले लोग हैं. कहा कि पहले ही हथियार डाल दिया था. चार पांच सीएम इनके पास थे. लेकिन सब दिल्ली में अगल-अलग फुसफुसाकर आ जाता था. केंद्रीय नेताओं ने भी सोच लिया था कि ये लोग बोरो प्लेयर ले कर आए हैं. केंद्रीय मंत्री और असम की सीएम पासिंग-पासिंग खेल रहा था. जजमेंट जनता करती है. विपक्ष में रहने का आदत डालिए. गांडेय विधायक ने इमारत खड़ा किया. 2024 में जितना गाली दिया, उसी का नतीजा है कि जनता एक तरफ मूव कर गई. अपने बीच की लड़ाई के कारण ये विपक्ष में हैं. इसे भी पढ़ें – मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-photo-identity-cards-are-being-copied-election-commission-is-not-responding/">मल्लिकार्जुन

खड़गे ने सदन में कहा, मतदाता फोटो पहचान पत्र की नकल हो रही है, चुनाव आयोग जवाब नहीं दे रहा….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp