Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां मोतीपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 13 स्थित एक घर में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. इस अगलगी में ने एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए.
जबकि सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है.
आग ने ले लिया विकराल रूप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही तेज धमाके की आवाज आई. आवाज सुनकर पहुंचे तो देखा कि गेना शाह के मकान के तीसरे तले पर आग लग गई है. आग इतनी तेजी से फैला कि परिवार के कई सदस्य घर से बाहर निकल भी नहीं पाए और जिंदा जल गए.
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी. स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
मरने वालों में लालन कुमार (35 वर्ष), उनकी पत्नी पूजा कुमारी (30 वर्ष), मां सुशीला देवी (65 वर्ष), बेटा गोलू कुमार (2 वर्ष) और बेटी सृष्टि कुमारी (7 वर्ष) शामिल हैं. घायलों में मामा लाल बाबू प्रसाद, उनकी पत्नी माला देवी, साक्षी कुमारी, अर्जुन कुमार, ऋषभ कुमार और अमन कुमार हैं, जिनमें से चार की हालत गंभीर है.
डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत होता है. फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है, जिसके बाद आग लगने का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment