Search

मुजफ्फरपुर : दिनदहाड़े कैश वैन लूटने की कोशिश, गार्ड की जवाबी फायरिंग से एक अपराधी घायल

Muzaffarpur : बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन होने के बावजूद अपराधी बेलगाम हो रहे है. मंगलवार को मुजफ्फपुर के नगर थाना क्षेत्र के साहू पोखर पुरानी बाजार में दिन दहाड़े बाइकसवार अपराधियों ने कैश वैन को लूटने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में वैन के गार्ड ने कई राउंड फायरिंग की. बदमाशों ने गार्ड पर गोली चलायी. जिसे विजय सिंह नामक गार्ड घायल हो गया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गार्ड की गोली एक अपराधी को लगी. जिसे अपराधी अपने साथ लेकर फरार हो गये. पूरे घटना बाजार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

सेंट्रल बैंक की कैश वैन लूटने की कोशिश

मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक की कैश वैन साहू पोखर ब्रांच से कैस लेने गई थी. 4 की संख्या में आये अपराधियों ने लूटपाट करने की कोशिश की. 2 बाइक में सवार होकर आये थे अपराधी. एक बाइक वैन के आगे चली गयी तो वहीं दूसरी बाइक वैन का पीछा कर रही थी. पीछे चल रही बाइकसवार अपराधियों ने तेजी के साथ बैंक के बाहर खड़े दो गार्ड को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. गोली की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
अपराधियों द्वारा फायरिंग की घटना से तैनात एक गार्ड को गोली लग गयी. लेकिन गार्ड विजय सिंह ने डरे बिना अपराधियों पर जवाबी फायरिंग की जिसे एक अपराधी को गोली भी लगी. गोली लगते ही अपराधी के साथी ने उसे लेकर मौके से फरार हो गये.

अपराधियों ने 5-6 गोलियां चलायी


मौके पर तैनात गार्ड अखिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि अपराधियों द्वारा 5-6 राउंड गोली चलायी गई. जिसके खोखे घटनास्थल से बरामद किये गये है. जिसके बाद पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गयी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर अपराधियों को पहचाने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल विजय सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसकी स्थिति ठीक बतायी जा रही है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp