Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया गया है. यह मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर सितुआही गांव का है. जहां तेल कटवा गिरोह ने पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की. अपराधियों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी की. हांलाकि पुलिस ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवरिया थाना के मुंजा बंगरा निवासी अखिलेश कुमार और माधोपुर हजारी निवासी मूरत कुमार के रूप में हुई है. फरार आरोपी की पहचान मुंजा निवासी प्रभात कुमार के रूप में हुई है. प्रभात कुमार की गिरफ्तारी के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी की कार, एक पिस्टल, चार कारतूस, खोखा, दो पाइप और 35 लीटर वाला 11 गैलन बरामद किया है. मामले में थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार के बयान पर बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें पुलिस बल पर फायरिंग करने, कार से कुचलने, अवैध हथियार रखने समेत कई आरोप लगाया गया है. पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि वे लोग दरभंगा जा रहे थे.
Leave a Reply