Search

मुजफ्फरपुर : कुत्तों ने तीन साल की मासूम को नोच- नोचकर मार डाला

Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है.  एक तीन साल की बच्ची को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला है. यह घटना शहर के शिवशंकर पथ स्थित साईं मंदिर गली के पास हुई है. जहां कुत्तों ने एंजल कुमारी को नोच-नोचकर मार डाला. मृतका की मां रीतू कुमारी दूसरों को घरों में काम कर गुजर बसर करती है. स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्ची बिस्किट खरीदने जा रही थी. तभी कुत्तों ने उसपर हमला कर दिया. पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-criminals-shot-a-person-in-cheshire-home-road/">रांची

: चेशायर होम रोड में अज्ञात अपराधियों ने व्यक्ति को मारी गोली, रिम्स में भर्ती
इसे भी पढ़ें - एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-cm-congratulated-on-the-victory-of-team-india-said-this-victory-is-dedicated-to-determination-restraint-and-discipline/">एशिया

कप : टीम इंडिया की जीत पर सीएम ने दी बधाई, कहा – यह जीत दृढ़ इच्छाशक्ति, संयम और अनुशासन को समर्पित

कुत्तों ने बच्ची की गर्दन , सीने पर किया हमला 

लोगों ने बताया कि कुत्तों ने बच्ची की गर्दन, सीने और पेट में हमला किया. कुत्तों के हमले को देखते ही बेटी को बचाने के लिए मां दौड़कर उसके पास पहुंची. बच्ची को बचाने के लिए मां कुत्ते से जूझ गयी. जिससे वह जख्मी हो गयी है. इस दौरान कुछ मजदूरों की नजर बच्ची पर पड़ी. मजदूरों ने कुत्ते को डंडे से मारकर भगाया. इसे भी पढ़ें - पांडया-जडेजा">https://lagatar.in/india-beats-pakistan/">पांडया-जडेजा

ने पाकिस्तान को चटाई धूल

इलाज के दौरान हुई मौत 

मां घायल बच्ची को गोद में लेकर मौके से भागी और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. बच्ची की गंभीर हालत देखते हुए उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि मृत बच्ची के पिता आनंद महतो कोलकाता में गाड़ी चलाते हैं. उनके आने के इंतजार में शव की अंत्येष्टि नहीं की गई है. आनंद महतो का परिवार मूल रूप से सकरा थाना के बाजितपुर सुंदरपुर गांव का निवासी है. रीतू बच्ची के साथ शिवशंकर पथ में किराये के मकान में रहती है. उसी मकान में रीतू की बहन और बहनोई मनोज महतो भी रहते हैं. रितू का मायका मिठनपुरा थाना के रामबाग में है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/what-will-happen-in-jharkhand-why-boiled-from-sub-capital-to-capital/">झारखंड

में क्या होगा? क्यों उबला उपराजधानी से राजधानी तक… जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp