Muzaffarpur: पुलिस ने चालक के साथ एक फर्जी मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (MVI) को गिरफ्तार किया है. यह मामला कांटी का है, जहां एनएच-27 पर बदमाशों का गिरोह मालवाहक वाहनों से अवैध वसूली कर रहा था. मिली जानकारी के अनुसार कांटी पुलिस को लगातार एमवीआई के बारे में अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी. पुलिस सक्रिय हुई और जब सादतपुर मोड़ के पास छानबीन की, तो आरोपी रंगे हाथ पकड़ा गया. फर्जी अधिकारी की पहचान छपरा निवासी राज कुमार प्रसाद के रूप में हुई है. गिरफ्तार चालक का नाम मोहम्मद शमीम है.
कांटी थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि सादतपुर मोड़ के पास एक फर्जी एमवीआई वाहनों की जांच कर अवैध वसूली कर रहा है. वह गाड़ियों को रोककर जांच करता है और चालक से जबरन पैसे मांगता है. तब पुलिस खुद जाकर जांच की तो सही पाया. आरोपी एक पिकअप वैन को रोककर पैसे मांग रहा था. वह खुद को मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर बताकर गाड़ी का चालान काटने की धमकी दे रहा था. जब पुलिस ने उससे आईडी कार्ड मांगा, तो वह घबरा गया और टालमटोल करने लगा. पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि वह नकली एमवीआई है.
इसे भी पढ़ें – करोड़ों की वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी, 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!