Muzaffarpur: आर्थिक विवाद में दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी. घटना सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गिंजास गांव की है. मृतक की पहचान रामचंद्र सहनी के रूप में हुई है. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. आरोपी दामाद का नाम अजय सहनी है, जो दादर का निवासी है. बताया जाता है कि डोमन सहनी और उसके दामाद अजय सहनी के बीच लंबे समय से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. घटना के दिन अजय ससुराल आया था. दामाद ने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर ससुर को पैसे दिए थे. इसे लेकर पत्नी और ससुराल वालों से उसका लगातार विवाद चलता रहता था. उस दिन भी पैसे को लेकर उनके बीच बहस हुई. इसी बीच दामाद ने ससुर पर धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया. परिजनों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी. मृतक के पुत्र का कहना है कि अजय रुपये को लेकर परिवार पर दबाव बनाता और गाली-गलौज भी करता था. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-attack-accused-tahawwur-rana-on-18-day-nia-remand-interrogation-to-begin-today/">मुंबई
हमले का आरोपी तहव्वुर राणा 18 दिनों की NIA रिमांड पर, आज से शुरू होगी पूछताछ
मुजफ्फरपुर: आर्थिक विवाद में गई ससुर की जान, दामाद पर लगा हत्या का आरोप

Leave a Comment