Search

मुजफ्फरपुर : अपराधियों ने किराना दुकानदार को गोलियों से भूना

Muzaffarpur : बिहार में मुजफ्फरपुर बेखौफ अपराधी आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर का है. जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने एक किराना दुकानदार को एक के बाद एक पांच गोलियां ने भून डाला. गंभीर हालत में राहुल कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. (पढ़ें, विपक्षी">https://lagatar.in/delegation-of-mps-from-opposition-alliance-india-leaves-for-violence-hit-state-of-manipur/">विपक्षी

गठबंधन INDIA के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल हिंसा ग्रस्त राज्य मणिपुर के दौरे पर रवाना)

आपसी रंजिश में दिया गया घटना को अंजाम

गोलीबारी की घटना के बाद अहियापुर थानेदार घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. थानेदार ने अस्पताल जाकर भी राहुल कुमार से घटना के बारे में पूछा. अपराधियों ने किन कारणों से इस घटना को अंजाम दिया है, इसका पता नहीं लग सका है. हालांकि माना जा रहा है कि आपसी रंजिश के कारण घटना को अंजाम दिया गया है. लेकिन परिजनों का कहना है कि राहुल कुमार की किसी से दुश्मनी नहीं थी. इसे भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/big-accident-in-bermo-during-muharram-procession-4-died-due-to-contact-with-high-tension-wire-6-serious/">बेरमो

: मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार में ताजिया सटने से चार की मौत, 6 गंभीर

बेखौफ अपराधी लगातार ऐसी वारदातों को दे रहे हैं अंजाम

बता दें कि मुजफ्फरपुर में इन दिनों बेखौफ अपराधी लगातार ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इससे पहलेमिठनपुरा थाना क्षेत्र स्थित लकड़ीढाही में दो बाइक सवार अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के घर में घुसकर 18-20 राउंड फायरिंग की थी. इस गोलीबारी में आशुतोष शाही, उनके दो बॉडीगार्ड सहित दो अन्य व्यक्तियों को गोली लगी थी. जिसमें प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उनके दो बॉडीगार्ड ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसे भी पढ़ें : किसान">https://lagatar.in/29-july-read-the-big-news-of-jharkhand-and-the-country-world-in-your-favorite-newspaper-shubham-sandesh/">किसान

की खुशी ही हमारी पूंजी : मंत्री, झामुमो का पूर्व राज्यपाल रमेश बैस और राजभवन पर तीखा प्रहार, विधायक इरफान, राजेश और कोगाड़ी निलंबन मुक्त, 5 पेड़ लगाइए, महीने में 157.50 रुपए बिजली बिल बचाइए, भगवान भरोस एटीएम समेत कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp