Search

मुजफ्फरपुर : चलती ऑटो में लगी आग, महिला जिंदा जली, पूरा परिवार झुलसा

Muzaffarpur :  मुजफ्फरपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, यहां गायघाट थाना क्षेत्र के बेरूआ गांव के पास गुरुवार की सुबह चलती ऑटो में अचानक आग लग गयी. इस हादसे में एक महिला की जलकर मौत हो गई. जबकि उसका पूरा परिवार झुलस गया. घायलों का इलाज श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतका की पहचान कमरूल खातून (लगभग 35 वर्ष) के रूप में हुई है.

 

बाहर निकलने की कोशिश की, पर तब तक सब झुलस गये थे


मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक मो. साजिद मधुबनी डुमरियाही गांव (खजौली थाना क्षेत्र) के निवासी हैं. वह अपनी पत्नी, दो बच्चों और दो अन्य रिश्तेदारों के साथ मुजफ्फरपुर से शादी समारोह में भाग लेने के बाद अपने गांव लौट रहे थे. तभी NH-27 के बेरूआ गांव के पास अचानक ऑटो में आग लग गई. शुरुआती दौर में आग धीरे-धीरे फैल रही थी, जिससे यात्रियों को कोई खास अंदेशा नहीं हुआ. लेकिन जैसे-जैसे आग बढ़ी, सभी घबरा गये और बाहर निकलने की कोशिश करने लगे, पर तब तक वे झुलस चुके थे. 

 

शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग लगने की आशंका

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने और लोगों को बचाने की कोशिश की. दमकल विभाग की टीम भी बुलाकर आग पर काबू पाया गया. दमकलकर्मियों ने ऑटो से एक जला हुआ शव बरामद किया, जिसकी पहचान कमरूल खातून के रूप में हुई. घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है. 

 

प्रशासन की प्रतिक्रिया और आगे की कार्रवाई

गायघाट थाना प्रभारी ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर वाहन की फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी, ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता चल सके. साथ ही, स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. इस हादसे ने इलाके में शोक और सदमे का माहौल बना दिया है,.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp