Search

मुजफ्फरपुर : हेडमास्टर को दारू पीकर स्कूल आना पड़ा महंगा, शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन

Bihar :   मुजफ्फरपुर के एक सरकारी स्कूल के ‘दारूबाज’ हेडमास्टर पर गाज गिरी है. शिक्षा विभाग ने औराई प्रखंड स्थित विशनपुर जगदीश राजकीय प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर जयकिशुन बैठा को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल हेडमास्टर बुधवार को शराब पीकर स्कूल पहुंच गये थे. जब लोगों ने उन्हें शराब के नशे में पकड़ लिया तो वो सफाई देने लगे.

ग्रामीणों का आरोप-नशे में धुत हेडमास्टर छात्रों को करते थे परेशान 

हेडमास्टर कहने लगे कि वो छुट्टी पर हैं. लेकिन जब ग्रामीण इसका विरोध करने लगे. मामला बिगड़ता देख हेडमास्टर साहब वहां से फरार हो गये थे. हालांकि जब हेडमास्टर नशे में धुत होकर पहुंचे थे, तब वहां उपस्थित लोगों ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हेडमास्टर अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं और छात्रों को परेशान करते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp