Muzaffarpur : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना कुढ़नी रेलवे स्टेशन से आगे, गुमटी संख्या 18 के पास हुई. स्थानीय लोगों ने शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.
घटना की जानकारी
पुलिस के अनुसार, मृतक ट्रेन में सवार था और सफर के दौरान गिर जाने के बाद ट्रेन की चपेट में आ गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. रेल थाना और स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
शव की पहचान नहीं हो सकी
स्थानीय लोगों और पुलिस ने बताया कि मृतक आसपास के किसी गांव का प्रतीत नहीं होता. शव के पास कोई पहचान से जुड़ा दस्तावेज नहीं मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस जुटी जांच में
कुढ़नी थाना पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला ट्रेन से गिरने का प्रतीत होता है. आसपास के थानों और सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment