: किंगफिशर ने सिदो-कान्हू मेमोरियल को पराजित कर खिताब जीता
दोनों एक ही बैंक में काम करते थे
इस मामले में आईओ बबीता कुमारी ने कहा कि पीड़िता व आरोपी एक बैंक में काम करते थे. बैंक में ही दोनों में दोस्ती हुई थी. दोस्ती कर युवक उसे एक दिन अपने घर पर ले गया. धोखे से नशे की दवा खिलाकर पीड़िता से दुष्कर्म किया. महिला को पता चला तो उसने विरोध किया. इस पर मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहनाकर कहने लगा कि शादी हो गई. इस तरह झांसा देकर लगातार यौन शोषण करता रहा. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देता है. युवक उससे 55 हजार रुपए भी ले चुका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें- कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-bajrang-dal-worker-stabbed-to-death-in-shivamogga-protested-against-hijab-section-144-imposed-in-the-area/">कर्नाटक: शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, हिजाब के विरोध किया था पोस्ट, इलाके में धारा 144 लागू [wpse_comments_template]

Leave a Comment