Search

मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, मुख्य आरोपी की तलाश जारी

Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट मामले का सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस ने मुजफ्फरपुर के सर सैयद कॉलोनी में छापेमारी कर एक युवती के गिरफ्तार किया है.

सोशल साइट पर लड़कियों के पोर्न वीडियो डाले जाते थे

जानकारी के अनुसार सोशल साइट पर लड़कियों के पोर्न वीडियो और तस्वीरें भेजकर ग्राहकों को फंसाया जाता था. इस मामले की मुख्य सरगना एक महिला है. पुलिस उसकी पहचान कर तलाश कर रही है. धंधेबाज महिला किरण अपने पति दिलीप के साथ मिलकर गरीब लड़कियों को फंसाती थी और रुपये का लालच देकर उनकी पोर्न तस्वीरें और वीडियो बनाती थी. फिर वही वीडियो ग्राहकों को भेज कर रेट तय करती थी. कॉलोनी में बुलाकर उनसे जिस्मफरोशी का धंधा कराया जाता था. इसे भी पढ़ें- ">https://lagatar.in/heavy-rain-in-delhi-ncr-maharashtra-assam-uttar-pradesh-bihar-disrupted-life/">

 दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, असम, उत्तर प्रदेश, बिहार में भारी बारिश, लोग हलकान, जनजीवन अस्तव्यस्त  
पुलिस ने सोमवार की रात शराब माफिया दीपक और एक युवती को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ. अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार रजक ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर मामले में करवाई कर रही है. कहा कि कॉलोनी से पकड़ी गई युवती पटना में एक मॉल में काम करती थी. उसकी एक दोस्त ने पूर्वी चंपारण के चकिया निवासी दिलीप से उसका परिचय कराया था. कहा कि दिलीप और किरण दोनों नई लड़कियों को रुपए का लालच देकर उनसे गलत काम करवाते थे. लड़कियों को काम होने के बाद पांच सौ से एक हजार रुपये देते थे. पुलिस ने दीपक को जेल भेज दिया है जबकि युवती को पुलिस हिरासत में रखा गया है. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-attacked-pm-modi-people-forced-to-sleep-hungry-the-country-is-uniting-against-injustice/">राहुल

गांधी ने पीएम मोदी पर हल्ला बोला, जनता भूखे पेट सोने पर मजबूर, अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp