Muzaffarpur : जिले में तांत्रिक द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला आया है. जहां बेटे की झाड़- फूंक का झांसा देकर आरोपी ने महिला को हवस का शिकार बनाया है. पुलिस आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर ली है. और पीडिता को मेडिकल जांच के लिए भेज दी है.यह घटना जिले के सरैया थाना अंतगर्त एक गांव का है. जहां आरोपी ने झाड़-फूंक करने की बात स्वीकार की है. आरोपी ने अपने बयान में बताया कि झाड़-फूंक के बदले में पैसे ना देना पड़े, इसलिए महिला ने ये आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें – Tokyo Olympic : पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर, बेल्जियम ने 5-2 से हराया
तांत्रिक ने बेटे और पति पर शैतानी साया की बात कह डराया
मिली जानकारी के अनुसार महिला और तांत्रिक हाफिज के परिवारों के बीच पहले से परिचय है. पिछले कई दिनों से महिला का बेटा बीमार रह रहा था. जिसके बाद महिला ने तांत्रिक को बीमारी की बात बतायी. तांत्रिक ने बताया कि बेटे और पति पर शैतानी साया है. तांत्रिक ने महिला को बताया की जल्द ही उसके बेटे और पति की मौत हो जायेगी.
महिला को बेहोश कर किया रेप
जिसके बाद तांत्रिक तीन रात महिला के घर गया. फिर एक रात तांत्रिक ने बेटे के साथ महिला की भी झांड- फूंक की बात कहीं. उसके बाद पति को कुछ सामान लाने के लिए बाहर भेज दिया. इसी बीच उसने महिला को बेहोश कर दिया. और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब बेहोशी की हालत में महिला चिल्लाने लगी, तो उसका पति दरवाजा तोड़कर अंदर आया. और आरोपी तांत्रिक को पकड़ लिया. उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें –आसमान साफ रहेगा, खिली रहेगी धूप, तापमान बढ़ने के आसार
तांत्रिक अंधविश्वास के नाम पर महिलाओं को अपना शिकार बनाता है
सिटी एसपी राजेश कुमार ने बताया कि तांत्रिक हाफिज अंधविश्वास के नाम पर महिलाओं को अपना शिकार बनाता है. यह बात शुरुआती जांच में सामने आई है. उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं तांत्रिक ने बताया कि महिला उसे खुद अपने घर झाड़- फूंक के लिए ले गयी थी. तीन रात झाड़-फूंक करने के बाद 15 सौ रुपये की मांग की. रुपये नहीं देने की नियत से महिला ने उसे फंसा दिया है.
इसे भी पढ़ें –रिलायंस मार्ट के मैनेजर पर 9 लाख 30 हजार रुपये गबन करने का आरोप, मामला दर्ज