Search

मुजफ्फरपुर: घर में घुसकर मारी गोली, युवक की मौत

Muzaffarpur: गांव के कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर एक परिवार के तीन लोगों को गोली मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई. घटना रविवार देर रात की तुर्की थाना क्षेत्र के सुमेरा नूरनगर गांव की है. इस गोलीकांड में जहां पिता सुरेश साह और एक बेटे घायल हो गए. वहीं एक पुत्र अजय शाह की मौत हो गई. मृतक के भाई चंदन कुमार ने बताया कि हमलोग खाना खाने के बाद रात में सोने के लिए चले गए थे. इसके बाद गांव के जितेंद्र उर्फ साहेब, राजा और राहुल आए. उनलोगों ने दरवाजा खटखटाया. आवाज सुनकर भैया जैसे ही ग्रिल के पास पहुंचे तो उनके सीने में सटाकर गोली मार दी. चंदन ने कहा कि जब उनके पिता और भतीजा निकले तो उन्हें भी गोली मार दी. कहा कि हम सभी भागे नहीं तो वे पूरे परिवार को खत्म कर देते. बताया कि अजय ने साहेब के खिलाफ चार माह पहले गवाही दी थी. साहेब का गांव में ही एक परिवार से विवाद हुआ था. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण एसपी विद्या सागर और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किये. वहीं पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इसे भी पढ़ें – स्टीव">https://lagatar.in/steve-jobs-wife-lauren-powell-reached-maha-kumbh-took-a-holy-dip-many-foreign-devotees-arrived/">स्टीव

जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल महाकुंभ पहुंची, आस्था की डुबकी लगाई, कई विदेशी श्रद्धालु पहुंचे, अभिभूत हुए
Follow us on WhatsApp