Muzaffarpur : जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में दो युवकों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी है. मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. आशंका जतायी जा रही है कि जहरीली शराब पीने के कारण दोनों युवकों की मौत हो गयी है. हालांकि पुलिस शराब से हुई मौत की बात को इंकार कर रही है. मृतकों की पहचान देवरिया थाना क्षेत्र के बनिया टोला के रहने वाले इंद्रजीत कुमार और दया साह के रूप में हुई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जहरीली शराब के कारण ही मौत हुई है. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. जिससे मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें – भारी उछाल के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 718 अंकों की तेजी, सभी सेक्टर्स में लिवाली
इसे भी पढ़ें – BREAKING : पशु तस्करों ने वाहन चेकिंग के दौरान महिला दरोगा को कुचला, सिमडेगा से आ रहे थे तस्कर
श्रावणी मेला के जुलूस से लौटते ही तबीयत हुई खराब
दोनों युवकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद सबकी तबीयत खराब हो गयी. युवक ने बताया कि तीनों श्रावणी मेला के जुलूस में शामिल होने गये थे. इसी दौरान कुछ दोस्तों ने कोल्ड ड्रिंक पिलाया. पीते ही उनकी हालत खराब होने लगी.कृष्णा के परिजन ने बताया कि कि युवक जैसे ही जुलूस से लौटा उसकी हालत खराब हो गयी. घर आते ही सो गया. और उसे उलटी होने लगी. सुबह तक उसकी हालत बिगड़ने लगी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इसे भी पढ़ें – Corona update: झारखंड में 24 घंटे में मिले 193 नये मरीज, 162 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 1067
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पूरे मामले को लेकर मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि दो युवकों की इस घटना में मौत हुई है और एक इलाजरत है, उसका बयान ले लिया गया है.एसएसपी ने जहरीली शराब से मौत की बात को नकार करते हुए कहा कि इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – Corona update: झारखंड में 24 घंटे में मिले 193 नये मरीज, 162 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 1067
Leave a Reply