Lagatar Desk: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार अपने काम को लेकर चर्चा में रहते हैं. पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों की भी समस्याओं को दूर करने में कोई कमी नहीं करते. तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल रात 12.30 बजे पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया. मरीज के परिजनों से बात की व खामियों पर नाराजगी भी जताई.
बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तेजस्वी यादव ने पूरे अस्पताल परिसर का जायजा लिया. मरीजों से बात की और अस्पताल में कमियों को देख अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी. डिप्टी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन्स का पालन करने व अस्पताल के कार्य में लापरवाही न करते का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड आज 11 बजे, संयुक्त राष्ट्र सहित अन्य देशों में होगा लाइव प्रसारण