Muzaffarpur : विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए, जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. निगरानी विभाग की टीम पिछले चार दिनों से रेकी कर रही थी. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी अधिकतर समय बाहर रह रहे थे. शनिवार सुबह जैसे ही वह आवास लौटे निगरानी टीम ने ऑपरेशन को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार, जगदीशपुरी इलाके स्थित जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार के आवास पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संतोष कुमार ने जिला कृषि पदाधिकारी के हाथ में 19 हजार रुपये दिए. उसी समय निगरानी टीम का एक सदस्य मौके पर पहले से मौजूद था. कैश मिलने के बाद जिला कृषि पदाधिकारी ने दोनों को बैठने को कहा. इस दौरान निगरानी टीम के सदस्य ने मोबाइल से बातचीत की रिकार्डिंग शुरू कर दी. संतोष के जाने के बाद निगरानी टीम ने परिचय देते हुए, पूछताछ की.
रुपये के साथ पैंट भी किया जब्त
आवास की तलाशी ली गई. जिस पैंट में जिला कृषि पदाधिकारी ने 19 हजार रुपये रखे थे, उसे उतरवाया. इसके बाद निगरानी टीम ने नकदी के साथ पैंट को भी जब्त कर लिया. निगरानी टीम जिला कृषि पदाधिकारी को अपने साथ पटना ले गई. वहां उनके आवास की तलाशी ली गई. शाम में मुजफ्फरपुर स्थित जिला कृषि कार्यालय में भी सर्च अभियान चलाया गया. बताया जाता है कि इस मामले में विभाग के कई अन्य कर्मियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment