Search

मुजफ्फरपुर: चोरी के संदेह में युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव प्लास्टिक में लपेटकर फेंका

Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के पकड़ी पकोही वार्ड-13 में रविवार देर रात चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला. घटना के बाद युवक के शव को प्लास्टिक में लपेटकर फेंक दिया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, हालांकि उसकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है .पुलिस के अनुसार, युवक के शरीर पर कई जगह गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं.   चोरी की आशंका में ग्रामीणों ने ली जान : रविवार रात पकड़ी पकोही वार्ड-13 स्थित एक घर में संदिग्ध युवक चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस गया. घर में आहट होने पर परिजन जाग गए और आंगन में युवक को खड़ा देख शोर मचाने लगे. चोर-चोर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी जुट गए और युवक को पकड़ लिया   स्थानीय लोगों ने युवक से पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया इसके बाद भीड़ ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चार से पांच अन्य संदिग्ध युवक घर के बाहर खड़े थे, जो शोरगुल होते ही फरार हो गए   तीन लोग हिरासत में, जांच जारी :  घटना की जानकारी मिलते ही सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन मौके पर पहुंचे.उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने चोरी की नीयत से घर में घुसने की सूचना दी थी. फिलहाल तीन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है .मृत युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने आसपास के थानों को पहचान के लिए सूचित कर दिया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.  
Follow us on WhatsApp