Search

एमवीआर रेड्डी ने एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक का पदभार संभाला

Ranchi : एमवीआर रेड्डी एनटीपीसी में कोयला खनन के नये क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक बनाये गये हैं. वह पूर्व क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पार्थ मजुमदार का स्थान लेंगे. एमवीआर रेड्डी ने एनटीपीसी कोयला खनन मुख्यालय, रांची में पदभार ग्रहण किया है. वे एनटीपीसी के कोयला खनन प्रभाग के प्रमुख होंगे. सभी कोयला खनन परियोजनाओं की देखभाल करेंगे, जो झारखंड, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ राज्यों में स्थित है. रेड्डी लगभग 38 वर्षों के अपने करियर में विभिन्न विद्युत परियोजनाओं व स्टेशनों और सुरक्षा में संचालन और रखरखाव, संचालन प्रणाली, ईंधन प्रबंधन, परियोजना प्रबंधन, परियोजना निर्माण, परियोजना निष्पादन और निगरानी के क्षेत्रों का अनुभव है.

चार दशकों का लंबा करियर

श्री रेड्डी ने एनटीपीसी में अपने लगभग चार दशकों के लंबे करियर के दौरान विभिन्न एनटीपीसी परियोजनाओं जैसे कोरबा, रामागुंडम, दक्षिणी क्षेत्र मुख्यालय, कुडगी, उत्तरी कर्णपुरा, पूर्वी मुख्यालय-I, झज्जर और पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना में प्रमुख पदों पर काम किया है. झारखंड में स्थित पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना और उत्तरी कर्णपुरा दोनों परियोजनाओं के परियोजना प्रमुख थे.

प्रशिक्षु इंजीनियर के रूप में एनटीपीसी में शामिल हुए थे

श्री रेड्डी उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद, वह जुलाई 1985 में एक प्रशिक्षु इंजीनियर के रूप में एनटीपीसी में शामिल हुए, कोरबा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट, छत्तीसगढ़ से अपना करियर शुरू किया .बिजली उत्पादन और कोयला खनन क्षेत्र में अनुभवी एमवीआर रेड्डी अपने साथ गतिशील नेतृत्व गुणों के साथ समृद्ध अनुभव लेकर आए हैं. इसे भी पढ़ें – आम">https://lagatar.in/bjps-conspiracy-to-tarnish-the-image-of-aam-aadmi-party-exposed-saurabh-shukla/">आम

आदमी पार्टी की छवि को खराब करने भाजपा की साजिश बेनकाब : सौरभ शुक्ला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp