Patna: पूर्व केंद्रीय मंत्री और आप सब की आवाज (आसा) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने अपने पैतृक आवास नालंदा के मालती में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी की अगली रणनीति पर चर्चा की. सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी 2025 के बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. कहा कि उनकी पार्टी पहले संगठन को मजबूत करने में जुटी है. उसके बाद मेरी पार्टी का दरवाज़ा सभी के लिए खुला है. विधानसभा चुनाव के लिए जो भी पार्टी उनसे हाथ मिलाना चाहेगी वे तैयार हैं. उन्होंने राजद, प्रशांत किशोर से हाथ मिलाने के सवाल पर कहा कि जो भी हाथ मिलाना चाहेगा उनसे साथ चुनाव लड़ेंगे. मेरी पार्टी के लिए सभी का दरवाजा खुला हुआ है.
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ आरसीपी सिंह ने इसी साल 31 अक्टूबर को अपनी नई पार्टी की घोषणा की थी. आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी के बारे में बताते हुए तब कहा था कि आज दीपावली है और दीप आशा जगाता है, तो मैंने अपनी पार्टी का जो नाम रखा है वह शॉर्ट में ‘आसा’ है. इसका फुलफॉर्म ‘आप सबकी आवाज’ है.
इसे भी पढ़ें – संसद का शीतकालीन सत्र : जॉर्ज सोरोस को लेकर भाजपा विपक्ष पर हमलावर, हंगामा, राज्यसभा स्थगित
[wpse_comments_template]