Hazaribagh: सदर विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक प्रदीप प्रसाद सोमवार को पहली बार विधानसभा पहुंचे. यहां विधायक ने विधानसभा की चौखट को प्रणाम किया और जनता का आभार व्यक्त किया. फिर उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे निभाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे. कहा कि सदर की जनता ने मुझे जिस विश्वास के साथ यहां तक पहुंचाया है, वह मेरे लिए प्रेरणा और ताकत के स्रोत हैं. मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि हजारीबाग की आवाज हर मंच पर सुनी जाए. विकास के हर पहलू पर काम करना और क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता है.
प्रदीप प्रसाद ने इस अवसर पर क्षेत्र के विकास और जनहित के मुद्दों पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश हर वर्ग के लोगों तक पहुंचने और उनकी समस्याओं का समाधान करने की होगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और रोजगार जैसे प्रमुख मुद्दों पर वे विशेष ध्यान देंगे. उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा की यह हमारी संयुक्त जिम्मेदारी है कि हम क्षेत्र को विकास के नए आयाम तक पहुंचाएं। मैं आपके हर सुख-दुख में साथ खड़ा रहूंगा और हर संभव प्रयास करूंगा कि सदर विधानसभा को झारखंड का एक मॉडल क्षेत्र बनाया जा सके. यही हमारा लक्ष्य है.
इसे भी पढ़ें – संसद का शीतकालीन सत्र : जॉर्ज सोरोस को लेकर भाजपा विपक्ष पर हमलावर, हंगामा, राज्यसभा स्थगित
[wpse_comments_template]