Search

बर्मामाइंस भाजमो महिला मोर्चा की एन पद्मा अध्यक्ष, सीमा देवी व पपिंदर कौर बनीं महामंत्री

Jamshedpur : बर्मामाइंस अटल भवन में शनिवार को भारतीय जनतंत्र महिला मोर्चा (भाजममो) बर्मामाइंस मंडल का गठन महिला जिलाध्यक्ष मंजू सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला उपाध्यक्ष काकोली मुखर्जी महामंत्री किरण सिंह, सीमा दास और कार्यकारिणी सदस्य डी मणि, सीमा गोस्वामी उपस्थित थीं. अध्यक्ष मंजू सिंह ने सभी को बधाई देकर भारतीय जनतंत्र मोर्चा पार्टी में स्वागत किया. इसे भी पढ़ें : शिक्षक">https://lagatar.in/teachers-day-president-will-honor-44-teachers-a-teacher-from-jharkhand-also-included/">शिक्षक

दिवस : 44 शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, झारखंड के एक टीचर भी शामिल
मंजू सिंह ने कहा कि संगठन की महिला शक्ति को साथ मिलकर महिलाओं को सशक्त बनाने का काम करना है. बर्मामाइंस महिला समिति की अध्यक्ष एन पद्मा, उपाध्यक्ष साईं पद्मा, रेखा देवी, सुमनप्रीत कौर, महामंत्री सीमा देवी व पपिंदर कौर, कोषाध्यक्ष ज्योति देवी, मीडिया प्रभारी बिंदु दास और कार्यकारिणी सदस्य चाइना दत्ता, जूही झा व बैजंती देवी को बनाया गया है. बैठक में काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp