Search

पलामू में अगले पांच दिनों तक आकश में हल्के छाये रहेंगे बादल

Medninagar (Palamu)  : पलामू समेत अन्य हिस्सों में अगले पांच दिनों तक आकाश में हल्के-हल्के बादल छाये रहेंगे. कृषि विज्ञान केन्द्र चियांकी के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान राजीव कुमार ने किसानों को सलाह दी है कि  मिट्टी में उपस्थित नमी का लाभ उठाते हुए धान की कटाई के बाद खेत को तुरंत जोत दें. अगर कम से कम चार सिंचाई की सुविधा हो तो गेहूं या आलू की खेती करें और इससे कम सिंचाई की सुविधा रहने पर विभिन्न दलहनी फसल (चना, मसूर , मटर) या तेलहनी फसल (सरसों, तीसी) की खेती करें. इसे भी पढ़ें – कृषि">https://lagatar.in/jmm-leader-distributed-sweets-on-the-return-of-agricultural-laws/">कृषि

कानूनों की वापसी पर झामुमो नेता ने बांटी मिठाई

खाली हुए खेतों में प्याज की खेती करने की सलाह

दलहनी फसल के बीज को बोने से पहले अगर उपलब्ध हो तो राइजोबियम कल्चर से उपचारित कर लें. पहले से बोयी गयी विभिन्न फसलों में निकाई - गुड़ाई कर आवश्यकतानुसार सिंचाई एवं यूरिया भुरभुकाव करें. तापमान में कमी होने से विभिन्न सब्जियों एवं फसलों में लाही कीट के प्रकोप की संभावना बढ़ जाती है. प्रारंभिक अवस्था में इन कीटों का नियंत्रण नीम से बने कीटनाशी दवा का छिड़काव कर किया जा सकता है, परंतु कीटों की संख्या अधिक हो जाने पर कीटनाशी दवा प्रोफेनोफोस का छिड़काव (एक मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से) करें. जो किसान अगता आलू की फसल लगाये हैं,  वे फसल के परिपक्वता को देखते हुए खुदाई से ऊपर के पत्ता को काटकर हटा लें, ताकि आलू सख्त एवं उसका छिलका परिपक्व हो जाये. आलू की फसल के बाद खाली हुए खेतों में प्याज की खेती करने की सलाह दी है. इसे भी पढ़ें – क्या">https://lagatar.in/will-the-bet-of-getting-farmers-support-succeed-lagatar/">क्या

किसानों का समर्थन हासिल करने का दांव कामयाब होगा ?
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp