इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/mumbai-shiv-sena-workers-attack-at-adani-airport-broke-the-signboard/122681/">
मुबई : अडानी एयरपोर्ट पर शिवसेना कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, साइनबोर्ड तोड़ा
सूअर को लड़ना पसंद है
बता दें कि पिछले दिनों शशि थरूर ने बर्नार्ड शा के कोटेशन को शेयर करते हुए ट्वीट किया, कुछ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणियों पर मेरी प्रतिक्रिया मांगने वाले पत्रकारों से कहना चाहूंगा. इस वजह से मेरा जवाब देने का कोई इरादा नहीं है! जान लें कि शा के कोटेशन में कहा गया है, मैंने बहुत पहले सीखा था कि सूअर से कभी नहीं लड़ें. एक तो आप गंदे हो जाते हैं. दूसरा यह कि सूअर को लड़ना पसंद है. थरूर के इस ट्वीट के जवाब में निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया, हां मैं सूअर हूं इसे भी पढ़ें :सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-august-3-schools-will-open-from-august-6-another-officer-leaves-pmo-case-against-the-manager-of-reliance-mart-3-drowned-in-kuzu-river/122578/">सुबहकी न्यूज डायरी|3 अगस्त|6 अगस्त से खुलेंगे स्कूल |एक और अफसर ने छोड़ा PMO|रिलायंस मार्ट के मैनेजर पर केस| कुजू नदी में 3 डूबे|अन्य खबरें व कई वीडियो|
निशिकांत ने शशि के खिलाफ दिया है विशेषाधिकार हनन का नोटिस
बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने IT संबंधी संसद की स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था. उन्होंने नियम 222 का हवाला देते हुए कहा कि एक तरफ कांग्रेस विपक्षी दलों के लोग सदन नहीं चलने दे रहे हैं और दूसरी तरफ संसदीय समिति की बैठक हो रही है. दुबे ने कांग्रेस नेता थरूर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया था. इसे भी पढ़ें : Tokyo">https://lagatar.in/indian-mens-hockey-team-out-of-race-for-final-beat-belgium-5-2/122664/">TokyoOlympic : भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल की रेस से बाहर, बेल्जियम ने 5-2 से हराया