के झारखंड क्षेत्रीय कार्यालय रांची के नए मुख्य महाप्रबंधक डॉ गोपा कुमारण नायर ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया. इस मौके पर झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम प्रकाश गुप्ता ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर शिष्टाचार मुलाकात की. इसे भी पढ़ें : ऑपरेशन">https://english.lagatar.in/bokaro-new-twist-in-neha-suicide-case-dowry-murder-case-filed-on-in-laws-side/44497/">ऑपरेशन
कमल में सीएम येदियुरप्पा की भूमिका के खिलाफ होगी जांच, कर्नाटक हाईकोर्ट ने दिया आदेश
सहकारी समितियों के उत्थान पर चर्चा की गई
मुलाकात के दौरान बैंक और संबंधित सहकारी समितियों के उत्थान से संबंधित विषयों पर व्यापक चर्चा की गयी. चर्चा के बाद मुख्य महाप्रबंधक द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया. बैठक में नाबार्ड की महाप्रबंधक ऐनी. एलेग्जेंडर, उपमहाप्रबंधक एससी गर्ग, उपमहाप्रबंधक एसआर पांडा, झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के वरीय प्रबंधक रोहित रंजन सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे. https://english.lagatar.in/karnataka-high-court-orders-inquiry-against-cm-yeddyurappas-role-in-operation-kamal/44510/https://english.lagatar.in/positive-initiative-one-click-appointment-will-be-available-in-dhanbad-sadar-hospital/44469/
Leave a Comment