Search

बंगाल के वर्धमान में नड्डा की हुंकार, ममता जी, चिड़िया चुग गयी खेत

 Kolkata : भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एक बार फिर मिशन बंगाल पर हैं. शनिवार को वर्धमान पहुंचे नड्डा ने राधा गोविंदो मंदिर के दर्शन के साथ दौरे की शुरुआत की. राधा गोविंदो मंदिर 400 साल से अधिक पुराना है. कार्यकर्ताओं के ढोल-नगाड़े और नाच-गाने के बीच नड्डा ने वर्धमान में रोड शो के बाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों का बजट छह गुना बढ़ा दिया है. मोदी ने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को भी लागू किया. ममता की जमीन खिसक चुकी है तो उन्हें किसान याद आ रहे हैं. लेकिन अब पछताए होत क्या जब चिडिया चुग गई खेत. बंगाल के लोगों ने तय कर लिया है कि बीजेपी को लाना है. इसे भी पढें : प्रवासी">https://lagatar.in/pm-modi-said-at-pravasi-bharatiya-sammelan-everyone-is-waiting-for-indias-vaccine-today/16559/">प्रवासी

भारतीय सम्मेलन में पीएम मोदी बोले, आज भारत की वैक्सीन का इंतजार सबको है

40 हजार ग्राम सभाओं में किसानों से अन्न लेंगे

नड्डा ने कहा कि उन्होंने आज कृषक सुरक्षा अभियान की शुरुआत की है और किसानों से एक मुट्ठी चावल दान में लिया है. वह 24 तारीख तक 40 हजार ग्राम सभाओं में किसानों से अन्न लेंगे और मां दुर्गा की सौगंध खायेंगे कि भाजपा के कार्यकर्ता किसानों की लड़ाई लड़ेंगे. पिछली बार नड्डा के बंगाल दौरे के दौरान काफिले पर हमला हुआ था. इसे देखते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था बेहद चाक चौबंद है. नड्डा की निजी सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ हाथों में है. रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, `पश्चिम बंगाल की जनता ने मन बना लिया है. वह भाजपा स्वागत के लिए आतुर खड़ी है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि सरकार बनायें और जनता का आशीर्वाद लें.` जब से मोदी जी पीएम बने हैं किसानों के लिए और खेती के लिए केंद्र सरकार ने बजट आकार छह गुना बढ़ा दिया है. यूपीए की सरकार का कृषि बजट 22 हजार करोड़ रुपये था. मोदी जी ने इसे बढ़ाकर एक लाख 34 हजार करोड़ कर दिया है. इसे भी पढें :गुजरात">https://lagatar.in/four-time-cm-of-gujarat-senior-congress-leader-madhav-singh-solanki-dies-modi-mourns/16568/">गुजरात

के चार बार सीएम रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन, मोदी ने शोक जताया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp