Search

नड्डा का गया जी में रोड शो, भोजपुर-मधुबन में चुनावी सभा, बोले-परिवारवाद खत्म कर फिर बनेगी NDA सरकार

Gaya :  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने गयाजी में विष्णुपद मंदिर में पूजा की. इसके बाद उन्होंने गया जी में रोड शो भी किया. इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में भाजपा के नेता औऱ कार्यकर्ता मौजूद रहे.    

 

इससे पहले भोजपुर के बड़हरा में जेपी नड्डा ने एनडीए प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप के समर्थन में चुनावी सभा किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और लोगों को लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाई. लालू परिवार पर निशाना साधते हुए दावा किया परिवारवाद को खत्म करते हुए एनडीए बिहार में इस बार अपनी सरकार बनायेगी. 

 

केंद्रीय मंत्री ने राज्य के विकास और प्रगति की बात करते हुए कहा कि बिहार ने लालटेन से लेकर एलईडी तक का सफर तय किया है. कहा कि आज बिहार में विकास की रोशनी फैल चुकी है और यह भाजपा की नीतियों का परिणाम है.

 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मधुबन में भी एक चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार के लिए कई बड़े ऐलान किए. उन्होंने दरभंगा में 1264 करोड़ रुपये की लागत से एम्स के निर्माण, जीविका योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता और 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की बात कही. 

नड्डा ने एनडीए के काम गिनवाते हुए कहा कि जीविका दीदियों को महिला रोजगार योजना के तहत 10,000 दिए गए. वादा किया कि चुनाव के बाद महिलाओं के बैंक खाते में 2,00,000 रुपये जमा किए जाएंगे, ताकि आप स्वरोजगार से जुड़ सकें.

जनसभा में बताया कि 125 यूनिट बिजली फ्री की गई, जिसका लाभ 1 करोड़ 67 लाख लोगों को मिला है. आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ताओं और ममता कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाया. साथ ही दिव्यांग और विधवा पेंशन में तीगुना वृद्धि की गई.   

 

नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार को दो एम्स दिलाएं हैं. कहा कि एक एम्स पटना में है और दूसरा 1200 करोड़ का एम्स मोदी जी ने दरभंगा को दिया है. कहा कि एम्स का काम शुरू हो गया. अगले तीन साल में वह बनकर तैयार हो जायेगा और बिहार के विकास में एक नया अध्याय जुड़ेगा.    

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp