Search

रांची हिंसा में घायल नदीम एयर एंबुलेंस से भेजा गया दिल्ली, मेदांता में भर्ती

Ranchi: बीते 10 जून को रांची के मेन रोड में हिंसा के दौरान घायल नदीम को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार की सुबह पुलिस की सुरक्षा में नदीम को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल भेजा गया. नदीम को रांची से ले जाने और वहां इलाज का सारा खर्च जिला प्रशासन की ओर उठाया जा रहा है. सिर्फ नदीम को एयर एंबुलेंस से ले जाने का खर्च 7.55 लाख रुपये आया है. वहीं तत्काल इलाज के लिए परिजनों को 2.45 लाख दिया गया. उससे अधिक खर्च आने पर आगे का खर्च भी जिला प्रशासन की ओर से वहन किया जाएगा. झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-news/">झारखंड

की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

गर्दन के पिछले हिस्से में लगी थी गोली

रांची के मेन रोड में बीते 10 जून को हुई हिंसा के दौरान नदीम के गर्दन के पिछले हिस्से में गोली लगी थी. क्रिटिकल केयर की टीम ने ऑपरेशन कर गोली को बाहर निकाल दिया था. लेकिन नदीम के सिर में रक्त का थक्का जम गया, जिससे वह अचेत अवस्था में था. रिम्स के ट्रॉमा सेंटर में वेंटिलेटर पर उसका इलाज किया जा रहा था. इसे पढ़ें-रणबीर">https://lagatar.in/ranbir-kapoors-shamshera-trailer-released-sanjay-dutt-looks-dangerous-in-the-role-of-inspector/">रणबीर

कपूर की फिल्म Shamshera का ट्रेलर रिलीज, दरोगा के किरदार में खतरनाक दिखे संजय दत्त

रिम्स से किया गया रेफर

बता दें कि नदीम की स्थिति में सुधार नहीं होता देख रिम्स के डॉक्टरों की सात सदस्यीय कमिटी ने इलाज के लिए उच्च सेंटर रेफर किया था. इसके अलावा परिवार वाले भी लगातार स्थिति गंभीर होने की शिकायत को लेकर बाहर भेजे जाने की मांग कर रहे थे.

परिवार की आर्थिक स्थित खराब

घायल नदीम के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. इलाज के दौरान बाहर से दवा खरीदने में भी परिवार वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. परिजन मुर्सरत ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और एकमात्र कमाने वाला सदस्य जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. इसे भी पढ़ें-यूपी">https://lagatar.in/weapons-of-dwapar-era-found-in-mainpuri-up-sophisticated-weapons-of-4000-years-old-copper-found-buried-in-the-field/">यूपी

के मैनपुरी में मिले द्वापर युग के हथियार ! खेत में दबे मिले 4 हजार साल पुराने तांबे के सोफिस्टिकेटेड वेपन
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp