हिजबुल्लाह को मिला नया प्रमुख, नईम कासिम को चुना गया नेता
Tehran : ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने अपने नये प्रमुख की घोषणा कर दी है. 71 वर्षीय नईम कासिम अब इस संगठन की कमान संभालेंगे. वह साल 1982 में हिजबुल्लाह के संस्थापकों में से एक हैं. सोमवार को समूह के सात सदस्यों वाले केंद्रीय निर्णय लेने वाले निकाय शूरा परिषद की बैठक के बाद कासिम को महासचिव चुना गया. परिषद ने अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि हिजबुल्लाह अपने सिद्धांतों, लक्ष्यों और मार्ग पर कायम रहेगा, ताकि प्रतिरोध की लौ को जीवित रखा जा सके और ‘अंतिम विजय’ तक उसका झंडा ऊंचा रहे. साल 1953 में दक्षिणी लेबनान में जन्मे कासिम 1991 में संगठन के उप महासचिव बने और तब से हिजबुल्लाह के ‘सेकंड-इन-कमांड’ के रूप में काम करते रहे.
इजराइल ने हसन नसरल्लाह और हाशेम सफीद्दीन को मार गिराया
बता दें कि बीते माह 27 सितंबर को दक्षिणी बेरूत में हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर किये गये इजराइली हमले में हिजबुल्लाह का चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया था. इसके बाद हिजबुल्लाह के टॉप थ्री नेताओं में शुमार हाशिम सफीद्दीन हिज्बुल्लाह को नया चीफ बनाया गया था. लेकिन इजराइली ने 22 अक्टूबर को यह घोषणा की थी कि उसने तीन सप्ताह पहले बेरूत में नसरल्लाह के उत्तराधिकारी माने जा रहे हाशेम सफीद्दीन को भी मार गिराया था.
अमेरिका सहित कई देशों ने हिजबुल्लाह को आतंकवादी संगठन किया है घोषित
नसरल्लाह की मृत्यु के बाद कासिम ने अपने अनुयायियों को आश्वस्त किया था कि हिज्बुल्लाह जवाबी कार्रवाई करेगा, भले ही पिछले कुछ हफ्तों में उसे नेतृत्व संबंधी गंभीर संकट का सामना करना पड़ा हो. कासिम ने पिछले महीने टिप्पणी की थी कि मुझे पूरा विश्वास है कि दुश्मन के ये हमले प्रतिरोध को कमजोर नहीं करेंगे और हम निश्चित रूप से जीतेंगे. नसरल्लाह की हत्या के बाद हिज्बुल्लाह के किसी वरिष्ठ अधिकारी का यह पहला भाषण था. बता दें कि अमेरिकी विदेश विभाग ने अक्टूबर 1997 में हिजबुल्लाह को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था. यूरोपीय संघ, अरब लीग और खाड़ी सहयोग परिषद सहित 60 से अधिक अन्य देशों और संगठनों ने भी हिजबुल्लाह को आंशिक रूप से या पूरी तरह से आतंकवादी समूह घोषित किया है.